जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बर्खास्त किया, पीके बोले- सीएम बने रहने के लिए नीतीश कुमार को शुभकामनाएं

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने प्रशांत किशोर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही जेडीयू ने पवन वर्मा को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. प्रशांत किशोर ने कल ट्वीट करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झूठा बता दिया था. जेडीयू ने अपने बयान में कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा दोनों नेताओं ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है.


प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से कहा- भगवान अपना भला करे


जेडीयू से बर्खास्त किए जाने के बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि भगवान आपका भला करे. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ''धन्यवाद नीतीश कुमार. बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे.''